जिले के सभी उपकेंन्द्रो पर मनाया गया परिवार खुशहाल दिवस

परिवार नियोजन की अनूठी पहल में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका



सीतापुर, 21 नवंबर। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर सरकार ने एक अनूठी पहल की है। जिसको लेकर शनिवार को जिले के सीएचसी और पीएचसी पर पहला खुशहाल परिवार दिवस आयोजित किया गया। मुख्य आयोजन महमूदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। यहां पर महानिरीक्षक, निबंधन/आयुक्त स्टाम्प एवं जिले की नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस ने फीता काटकर इस आयोजन का शुभारंभ किया। 


इस मौके पर उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन को लेकर प्रदेश सरकार की इस अनूठी पहल में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। आशा कार्यकर्ता ही गृह भ्रमण के दौरान उन दम्पति को चिन्हित करेंगी जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं। उनकी काउंसिलिंग से लेकर बास्केट ऑफ च्वाइस में मौजूद साधनों से अवगत कराएंगी। इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर कोई भ्रान्ति होगी तो उसे भी दूर करेंगी। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगीं। इच्छुक दम्पति का रजिस्ट्रेशन करेंगी। आशा कार्यकर्ता खुशहाल परिवार दिवस पर लक्षित समूह की चिन्हित अधिकतम महिलाओं को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चलने के लिए प्रेरित करेंगी ताकि उनको और विस्तार से परिवार नियोजन साधनों के बारे में जानकारी मुहैया करायी जा सके। इसके बाद नोडल अफसर ने सीएचसी के दवा वितरण कक्ष, एक्स-रे रूम और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने सीएचसी पर कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना और शीघ्र ही उनके निस्तारण का आश्ववासन भी दिया। 


इस मौके पर सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि यह आयोजन अब प्रत्येक माह की 21 तारीख को होगा। यदि इस तारीख को कोई राजकीय अवकाश होता है तो अगले दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि 21 तारीख को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) पड़ता है तो वह उस दिवस को परिवार नियोजन के साधनों पर केन्द्रित करते हुए खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अफसर व एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र शाही ने बताया कि आज से परिवार नियोजन पखवारा भी शुरू हो रहा है, जोकि 4 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने वाले दंपति अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। 


इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, फैमिली वेलफेयर काउंसलर विनय कुमारी, परिवार नियोजन प्रबंधक जावेद खान सहित सीएचसी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर कोविड-19 के प्रोटोकाल और शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन संबंधी स्टॉल लगाए गए। जहां पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन स्टॉलों पर इच्छुक व्यक्तियों को कंडोम, माला एन, छाया, इमरजेंसी पिल आदि का वितरण किया गया। इच्छुक दंपति को अंतरा इंजेक्शन लगाए गए। कई स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वैच्छिक नसबंदी ऑपरेशन भी हुए।


Comments