विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन, मेला समापन


 ऐतिहासिक श्री रामलीला दशहरा मेला के समापन पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता नगर के वयोवृद्ध कवि श हरिश्चंद्र गुप्त ने की।


 समाज सेवी लालता प्रसाद गुप्त , ब्लाक प्रमुख बिसवां राकेश वर्मा , ब्लाक प्रमुख सकरन कृष्ण कुमार ने माल्यार्पण कर कवियों का मंच पर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कमलेश मृदु तथा आभार प्रदर्शन ऐतिहासिक श्री राम लीला एवं कौशल विकास समिति के प्रबंधक वृन्दारक नाथ मिश्र ने किया।


कवियत्री सुश्री लक्ष्मी शुक्ला ने वाणी वंदना से कवि सम्मेलन की शरुआत हुई। वरिष्ठ कवि , साहित्यविद पद्म कांत शर्मा प्रभात ने रससिक्त करते हुए पढ़ा- पर पीड़ा है पाप जगत में। वेदों का बेजोड़ कथन है। पर उपकार किये से ज्यादा उत्तम कोई और न धन है। कुछ भी यहां न रहता शास्वत। क्षण भंगुर है मिट जाना। सुख बांटो दुख हरो सभी का।


संचालन करते हुए वरिष्ठ कवि कमलेश मौर्य मृदु ने कोरोना प्रसंग को लेते हुए सुनाया- कोरोना ने सताया इस कदर हमको की रो बैठे। मना बाहर हुआ जाना तो घर में कैद हो बैठे। डॉक्टरों ने कहा कि हाथ धोना बीस सेकंड तक। कि हम दस बीस कवि सम्मेलनों से हाथ धो बैठे। प्रसिद्ध कवियत्री इंदु प्रभा की रचना जै जै भारत जय मातृभूमि जय जगत जननी धरती माता। को खूब सराहा गया। कवि योगेश चौहान ने वीर रस की कविताओं से महफिल लूट ली। वहीं हास्य कवि धर्मराज उपाध्याय ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। घनश्याम शर्मा ने छंदों से देशभक्त की रसधारा बहा दी। उन्होंने पढ़ा- प्रण करते हैं कि स्वदेश प्रिय भारत को अवश्य फिर से विश्व मंच पर बिठाएगें। रजनीश मिश्रा ने पढ़ा मंथराओं पर लगी लगाम। राम को मिला राम का धाम। आनंद खत्री ने बेटियां परिवार की पहचान बनाती हैं सदा। बेटियां ही तो जगत कल्याण बनाती हैं सदा। लखनऊ से पधारी हास्य कवि अनिल बांके की रचना कोरोना की मुहिम अपरंपार बधाई। खूब सराही गई। कवि सम्मेलन में कमलेश मृदु , पद्मकान्त शर्मा , प्रभात , योगेश चौहान लखनऊ , रजनीश मिश्र , सीतापुर , धर्मराज उपाध्याय , सीतापुर, अनिल बांके ,लखनऊ, सुश्री लक्ष्मी शुक्ला , लखनऊ , बिन्दु प्रभा , सीतापुर, अरुण गंवार , घनश्याम शर्मा तथ आनन्द खत्री ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को देर रात तक बाधें रखा। इस दौरान सुधाकर शुक्ला,


 क्षेत्रीय संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र एवं जिला संयोजक, एमएलसी चुनाव सीतापुर, अंकित शुक्ला, धीरेश अवस्थी, करुणेश मिश्रा, राजीव बाजपेई, दीपक शुक्ला, आशीष गुप्ता, नंदकिशोर अवस्थी, रोहित शुक्ला, निशांत वर्मा, मुन्ना लाल मौर्य, राजेश सिंह, विमलेश अवस्थी, रूपेश अवस्थी, आकाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Comments