युवा अधिवक्ताओं का सदैव मार्ग प्रदर्शित करते रहेंगे अखिलेश अवस्थी 
संक्रमण बचाव के लिए दी विभिन्न जानकारी



सीतापुर। अधिवक्ता हित की बात की जाए तो सदैव तत्पर रहने वाले बार काउंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सदस्य अखिलेश अवस्थी का नाम अधिवक्ताओं की जुंबा पर रहता है और फिर रहे भी क्यो न क्योकि अधिक्ता हित में अथवा उन्हंे किसी भी प्रकार की समस्या का हल श्री अवस्थी द्वारा ही निकाला जाता चला आ रहा है। सीतापुर पहुंचने पर अखिलेश अवस्थी ने एक बैठक के दौरान युवा अधिवक्ताओं के हित में भी चिन्तन किया तथा उनके विधि व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों पर न सिर्फ ध्यान आकर्षित किया, बल्कि उनका समाधान करने का भी आवश्वासन दिया। इस दौरान दीवानी कचेहरी प्रांगण में उन्होंने युवा अधिवक्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उसके साथ फोटो खिंचवाकर एकता की मिशाल दी। जबकि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में बचाव करने तथा बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल के अन्तर्गत मास्क, सैनेटाइजर, साफ-सफाई के प्रचार के लिए युवा अधिवक्ताओं को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं काढ़ा पीकर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए काढ़ा पीने की सलाह भी दी। इसी के साथ श्री अवस्थी ने जानकारी दी कि जिन अधिवक्ताओं को यदि दुर्भाग्यवश कोरोना संक्रमण हुआ है, तो वह स्वस्थ्य होने पर पाॅजिटिव व डिस्चार्ज रिपोर्ट समेत शासकीय सूची तथा बैंक डिटेल लगाकर बार कौसिंल सदस्यगण अथवा स्वयं भेज सकते हैं, जिसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सभी अधिवक्तागण के स्वस्थ्य रहने की ईश्वर से कामना की। इस मौके पर अधिवक्ता विजय अवस्थी, राजेन्द्र तिवारी, शिवनाथ मिश्रा, रत्नेश द्विवेदी लालबहादुर श्रीवास्तव, सूरज राय, दुर्गेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।


Comments