उ0प्र0 शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के
सीतापुर  जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार दिनांक 01.10.2020 से निम्नलिखित शर्तो के तहत स्टेडियम खोला जा रहा है।-

1-कोविड-19 के प्रावधानों के तहत प्रत्येक सदस्यों/टहलने वाले/खिलाड़ियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा।

2-स्टेडियम के गेट पर ही सदस्यों/टहलने वाले/खिलाड़ियों को हैण्ड स्नेटाइज किया जायेगा एवं टैम्परेचर चेक किया जायेगा। शरीर का टैम्परेचर निर्धारित मानक के अनुरूप पाये जाने पर प्रवेश दिया जायेगा।

3-बिना पंजीकरण कराये किसी सदस्यों/टहलने वाले/खिलाड़ियों के प्रवेश पर पूरी रोक रहेगी।

4-18 वर्ष से कम आयु में खिलाड़ियों को पंजीकरण शुल्क रू0 10$ प्रशिक्षण शुल्क रू0 60 $ जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति में रू0 100 अंशदान कुल रू0 160 पंजीकरण हेतु देना होगा।

5-18 वर्ष के ऊपर वाले सदस्यों (किसी भी खेल में)/टहलने वाले/खिलाड़ियों को पंजीकरण शुल्क रू0 10 तथा रू0 200 प्रतिमाह शुल्क देना अनिवार्य होगा।

6-सभी सदस्यों/टहलने वाले/खिलाड़ियों को खेल किट में ही प्रवेश की अनुमति होगी।

7-स्टेडियम वर्तमान समय में प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक एवं सांय काल 04.30 बजे  से 06.30 बजे तक प्रवेश की अनुमति रहेगी।   

Comments