नोडल अधिकारी ने सिधौली में वार्ड का किया निरीक्षण

सीतापुर महानिरीक्षक, निबंधन/आयुक्त स्टाम्प उ0प्र0/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने मंगलवार को निर्माणाधीन इलसिया ग्रन्ट स्थित वृहद गौसंरक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से इसे आत्मनिर्भर बनाया जाये तथा बायोगैस इत्यादि का प्रबंध किया जाये। उन्होंने कहा कि पर्याप्त पौधरोपण कराया जाये। 

इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने गोंदलामऊ विकास खण्ड के ग्राम कोरौना में कराये जा रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर बनाये जा रहे सामुदायिक शौचालय को भी देखा। नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय कोरौना में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रेरित किया कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य प्राप्त होगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि केरल, आन्ध्रप्रदेश आदि प्रदेशों में भी महिलाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं तथा नेतृत्व का गुण विकसित कर लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव में महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिये सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में विद्युत बिल कलेक्शन, कोटा आदि कार्य महिलाओं को दिये जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में ड्रेस सिलवानें का कार्य भी महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वच्छता, हेल्थ सर्वे आदि कार्य भी इन महिलाओं से कराये जा सकते हैं। 

बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्वत, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, उपजिलाधिकारी मिश्रिख गिरीश कुमार झा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी ने सिधौली के प्रेमनगर के उत्तरी वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी हरी प्रकाश से वार्ता कर उन्हें प्राप्त लाभ के विषय में जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता व्यवस्था, कंटेमेंट जोन आदि का भी निरीक्षण किया। 

 

Comments