अवैध तमंचा व शराब के साथ बिसवां पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 


सीतापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बिसवां के कुशल मार्गदर्शन में एवं प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में कोतवाली बिसवां पुलिस द्वारा ग्राम चंदनपुर पुल के पास से एक अभियुक्त सलीम पुत्र नंगा निवासी सहरी सराय को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध मुअस 470/2020 धारा 25(1-बी) ए एक्ट पंजीकृत किया गया है। वहीं 5 लीटर अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त रवि कुमार पुत्र पट्टू उर्फ रामजीवन पासी निवासी ग्राम मड़िया थाना बिसवां को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध मुअस 469/20 धारा 60(2)ex एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।


Comments