सीतापुर नोडल अधिकारी ने सीतापुर शहर स्थित हाटस्पाट क्षेत्र ग्रीकगंज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने यहां पर कराये गये टेस्टिंग एवं सेनेटाईजेशन कार्यों की जानकारी भी ली। सिटी स्टेशन जाकर उन्होंने बाहर से आने वालों की टेस्टिंग एवं क्वारंटीन व्यवस्था का जायजा लिया। सिटी स्टेशन के पास स्थित तालाब की स्वच्छता कराये जाने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद के सभी तालाबों की स्वच्छता कराते हुये उनमें एण्टीलार्वा आदि दवाइंयों का छिड़काव कराया जाये।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, अधिशासी अधिकारी गुरू प्रसाद पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।