22 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अजय शर्मा जी द्वारा बताया गया की करोना के विरुद्ध जंग में लॉक डाउन 4को कायम रखने में एनसीसी कैडेटों की भूमिका

22 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अजय शर्मा जी द्वारा बताया गया की करोना के विरुद्ध जंग में लॉक डाउन 4 में छूट बढ़ाए जाने , प्रवासी मजदूरों और कामगारों के वापस आने और आने वाले त्यौहार को देखते हुए इस समय सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की बहुत अधिक जरूरत महसूस हो रही है। करोना का खतरा बना हुआ है। इसलिए एक्सरसाइज एनसीसी योगदान जो कई तहसीलों में पहले ही से चल रहा था, उसका क्षेत्र अन्य तहसीलों में भी बढ़ाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बिसवाँ और महोली में इसको पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। बिसवाँ नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट खान शादाब  जमीर को और महोली क्षेत्र की जिम्मेदारी सूबेदार  रमेश   जी        को दी गई है ।लाभार्थी योजनाओं में धन आवंटित होने, लाक डाउन में छूट और त्यौहार के मद्देनजर  बैंकों में पैसा निकालने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है। सोशल डिस्टेंसिंग  कोरोना वायरस लड़ाई का मुख्य हथियार है। उसको कायम रखने में एनसीसी कैडेटों की भूमिका सराहनीय रही है ।एनसीसी का उपयोग किसी प्राकृतिक आपदा बाढ़ साइक्लोन इत्यादि के वक्त भी किया जाता है ।यह संस्था रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है। जिससे समय-समय पर कई सामाजिक कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है। कर्नल अजय शर्मा जी के निर्देशन में पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए सीतापुर के अलग-अलग इंटर कॉलेज और महाविद्यालय से एनसीसी के कैडेटों को बुलाया गया था ।मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार जी द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि जिस तरह से एनसीसी कैडेट्स और ऑफिसर अपनी सेवाएं लोगों के मध्य है देंगे ,उससे उनकी सुरक्षा व उनकी अपनी रक्षा हो सके इसलिए प्रशासन की तरफ से उनको सैनिटाइजर मास्क वा दस्ताने उपलब्ध कराए गए। इन टीमों में में विक्रम सैनी, सूबेदार मेजर कुंदन सिंह ,सूबेदार महेंद्र सिंह, सूबेदार गणपत और अन्य पी आई स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही ।

Comments