सीतापुर जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित महामारी कोविड-19 के कारण प्रभावित होने वाले विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक गतिविधियों में लगे दैनिक रूप से काम करने वाले मजदूरों के भरण-पोषण की उत्पन्न होने वाली सम्भावना के दृष्टिगत शासन के आदेशों के अनुपालन में माह जनपद में माह अपै्रल 2020 में 3865 राशन कार्ड 18422 यूनिट जारी किये जा चुके हैं। इन राशन कार्ड धारकों को त्वरित खाद्यान्न प्राप्त हो सके इस ध्येय से ई-पाॅस मशीनें नियमित रूप से अपडेट की जा रही हैं, जिससे इन राशन कार्ड धारकों को भी लाभान्वित किया जा सके।
उन्होंने जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वह नए राशन कार्ड धारकों को भी नियमानुसार अनुमन्य खाद्यान्न निर्गत करना सुनिश्चित करें। यदि ई-पाॅस मशीनों मे राशन कार्ड/यूनिट अपडेट हो जाने के उपरान्त् भी राशन न दिए जाने की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बंधित उचित दर विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उन्होंने उक्त महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत सभी पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड निर्गत किए जाने के निर्देश है। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में अवशेष पात्र परिवारों के आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्रों में सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्रों में सम्बंधित अधिशासी अधिकारियों, नगर पालिका परिषद/नगर पचायंत सीतापुर से प्राप्त किए गए हैं, जिनको राशन कार्ड जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।
इस सम्बंध में जनसामान्य को सूचित किया है कि यदि किसी पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड अभी तक न बन पाया हो अथवा उनके राशन कार्ड में कोई यूनिट छूट गए/कट गए हों, तो वह अपने आॅनलाइन आवेदन पत्र की रसीद अथवा आॅफलाइन आवेदन पत्र सुसंगत अभिलेखों सहित यथा आधार कार्ड व बैंक पासबुक की प्रति सहित लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए, अपने क्षेत्र से सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक के निम्न मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क करके करके समाधान करा सकते हैं। जनपद में अवशेष पात्र गृहस्थियों को राशन कार्ड जारी करने एवं वितरण कार्य शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु जनपद के सभी क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षकों के मोबाईल नम्बर व उनके कार्य क्षेत्रों का विवरण दिया गया है।
तहसील लहरपुर में ब्लाक लहरपुर, बेहटा, सकरन व नगर क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षण भदेश्वर मो0नं0 9454795499, तहसील मिश्रिख में पूर्ति निरीक्षक मंयक श्रीवास्तव मो0नं0-8004361925, तहसील महोली में पूर्ति निरीक्षक शान्तनु के मो0नं0-6392397908, तहसील सीतापुर में ब्लाॅक खैराबाद व ऐलिया पूर्ति निरीक्षक अवधेश कुमार पाण्डेय मो0नं0-7275503030, तह0 सीतापुर में ब्लाक परसेण्डी व हरगाँव, नगर सीतापुर, खैराबाद, हरगॉव व तह0 लहरपुर में ब्लाक परसेण्डी व हरगॉव में पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार यादव के मो0नं0-9452109235, तहसील बिसवां में ब्लाक बिसवां, सकरन व नगर बिसवाँ में पूर्ति निरीक्षण संजय त्रिपाठी मो0नं0-9415366323, तहसील महमूदाबाद में ब्लाक महमूदाबाद, पहला व नगर महमूदाबाद, पैंतेपुर में पूर्ति निरीक्षक प्रदीप तिवारी के मो0नं0-9415424359, तहसील महमूदाबाद ब्लाक रामपुर मथुरा में पूर्ति निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह के मो0नं0-9580504358 एवं तहसील सिधौली व तहसील बिसवां में ब्लाक रेउसा में पूर्ति निरीक्षक सुएश कृष्ण के मो0नं0-8004393921 पर सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने जन सामान्य को सूचित है कि यदि उन्हें आपूर्ति विभाग से कोई शिकायत/कठिनाई हो, तो वह अपने क्षेत्र से सम्बंधित क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक के मोबाईल नम्बर पर सूचित करके उसका समाधान करा सकते हैं।
उक्त के सम्बंध में किसी प्रकार शिकायत/सूचना मनीष विक्रम, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, सीतापुर के मोबाईल नम्बर 9415054701 एवं जिला पूर्ति अधिकारी के मोबाईल नम्बर 9452807940 पर भी दी जा सकती है।