नोडल अधिकारी ने कोविड एल-1 हास्पिटल एवं अटैच्ड एल-1 हास्पिटल का किया निरीक्षण

सीतापुर  जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आयीं महानिरीक्षक, निबंधन/आयुक्त स्टाम्प उ0प्र0/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने मंगलवार की सुबह पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, कोविड प्रोटोकाल एवं संक्रामक रोगों के नियंत्रण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि पूरे जनपद में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराते हुये लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए एवं जागरूकता प्रसारित की जाये। नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एवं डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि संक्रामक रोगों के प्रसार का भौगोलिक वितरण के अनुसार वितरण प्रस्तुत किया जाये, जिससे क्षेत्रवार इनके नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा सके। जिन क्षेत्रों में इनका प्रकोप अधिक हो वहां पर विशेष प्रबंध किये जायें। नोडल अधिकारी ने फोकस्ड इंटेलिजेंट एफर्ट करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में जिन क्षेत्रों में संक्रामक रोगों का प्रसार अधिक रहा हो, उन में विशेष अभियान चलाया जाए।

नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु योग्य निजी चिकित्सकों को सूचीबद्ध किया जाये। उन्होंने कहा कि इनके साथ बैठक कर जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रेरित किया जाये। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के लिये इमरजेंसी मेडिकल प्रोटोकॉल तैयार किया जाये एवं आपातकालीन स्थित में इसका शतप्रतिशत पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता की नियमित तौर पर समीक्षा की जाये।

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने एवं संक्रामक रोगों के नियंत्रण के सम्बंध में किये जा रहे प्रयासों और प्रशासन द्वारा की गयी कार्यवाही के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। 

महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिये विशेष अभियान चलाये जाने के दिये निर्देश

  नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध रोकने के लिये विशेष अभियान चलाया जाए। इसके लिये महिला अधिकारियों, महिला पुलिस अधिकारियों एवं महिला कांस्टेबल की टीम बनाते हुये विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जाये। उन्होंने कहा कि तेजाब विक्रय करने वाली दुकानों का अभियान कराकर निरीक्षण कराया जाये। किसी भी अपंजीकृत दुकान पर तेजाब का विक्रय न हो एवं विक्रय के समय समस्त निर्देशों का पालन कराया जाये। जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना एवं कन्या सुमंगला योजना के लंबित भुगतान समय से कराये जाने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये। 

बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी विभाग मंें लम्बित प्रकरणों एवं जांचों का विवरण प्रस्तुत करें तथा इनमें प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। लम्बित आशा भुगतान का विवरण तलब करते हुये इस पर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं में देय धनराशि का भुगतान भी समय से पात्रों को सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने आॅनलाइन संचालित की जा रही कक्षाओं का नियमित रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अनुश्रवण कराये जाने के निर्देश दिये। शौचालयों, सामुदायिक शौचालय के लम्बित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित, उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉ आर.एस. पांडेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद स्थित कोविड एल-1 हास्पिटल एवं बी0सी0एम0 खैराबाद स्थित अटैच्ड एल-1 हास्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने मरीजों से वीडियो काल कर उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी ली। 

सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर बन रहे उपरिगामी सेतु का किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी ने सीतापुर-लखीमपुर राज्य मार्ग संख्या 21 पर रेलवे सम्पार पर 4 लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अमित भट्ट, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

 

Comments