कौशल विकास मिशन का प्लान अनुमोदन से पूर्व संबंधित विभाग की सहमति लिये जानेे के दिये निर्देश जिलाधिकारी

सीतापुर  जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मंे  कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) गर्वनिंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें  मुख्य विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अन्य पदाधिकारियों एवं जनपद के अग्रणी कृषकों व इनपुट डीलर सप्लायर के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

निर्धारित एजेण्डा बिन्दु के अनुसार उप कृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्र के द्वारा कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति व कृषकों को देय सुविधाओं से अवगत कराया गया तथा जिलाधिकारी महोदय की अनुमति से गर्वनिंग बोर्ड में अनुमोदित होने वाले प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये जिसे समिति द्वारा अनुमोदन किया गया।

1- उप कृषि निदेशक, द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना वर्ष 2019-20 की प्रगति से बैठक में बताया गया कि खरीफ मौसम में धान ढै़चा की हरी खाद एवं जैविक खाद, जैव उर्वरक के साथ 60 प्रतिशत रासायनिक खादों का प्रयोग करके प्रदर्शन आयोजित कराने पर इस तकनीक से प्रति हे0 एक बोरी डी0ए0पी0 जिसका मूल्य 1250 रू0 है एवं एक बोरी यूरिया जिसका मूल्य रू0-266.50 है। इस प्रकार रू0-1516.50 रू0 प्रति हे0 की बचत किसानों की हुयी। इसके फलस्वरूप प्रति हे0 लागत 2600 रू0 सरकार द्वारा दिये गये अनुदान की बचत हुयी है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इस वर्ष रबी में बडे़ पैमाने पर उक्त कार्य किया जाये। गर्वनिंग बोर्ड के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तुत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना वर्ष 2020-21 के प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य से अवगत कराया गया जिसका अनुमोदन सर्व सम्मति से अध्यक्ष महोदय द्वारा किया गया तथा निर्देशित किया गया कि प्रदर्शनों तथा प्रशिक्षण का आयोजन इस प्रकार से किये जाये कि वह अपने उद्देश्य में सफल हो सकें।

2- सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्र्तगत वर्ष 2019-20 की प्रगति उप कृृषि निदेशक द्वारा मदवार प्रस्तुत की गयी जिसकी समीक्षा बोर्ड के सदस्यों सहित अध्यक्ष महोदय द्वारा की गयी। तत्पश्चात् सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना वर्ष 2020-21 की तैयार जिला कृषि कार्य योजना (D.A.A.P) का प्रस्तुतीकरण गर्वनिंग बोर्ड की बैठक में किया गया जिसकी बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सर्वसम्मति से अनुमोदन दिया गया।

जिलाधिकारी/अध्यक्ष कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) के द्वारा जैविक खेती व सह फसली खेती कराने पर बल दिया गया तथा निर्देशित किया गया कि कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुये योजनान्र्तगत सभी कार्यक्रम गाइडलाइन के अनुसार सम्पन्न कराये जाये। जनपद में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिकों तथा कृषि सहित उनके अनुषंगी विभागों से समन्वय् स्थापित कर उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रमों को सम्पन्न कराये जाये।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा गर्वनिंग बोर्ड में आये समस्त पदाधिकारियों से सुझाव आमन्त्रित किये जिसमें श्रीमती सुधा पाण्डेय, ग्राम कुंवारापुर विकास खण्ड पिसावां जो दुग्ध उत्पादन समूह के माध्यम से करती है के द्वारा दुग्ध मूल्य पूरे वर्ष कृषि उत्पादों की भांति मूल्य निर्धारित किया जाये जिससे दुग्ध उत्पादक कृषकों हानि न हो। इसी क्रम में श्री कमलेश सिंह प्रगतिशील कृषक निवासी ग्राम दशरथपुर विकास खण्ड मिश्रिख के द्वारा विकास खण्ड पिसावां में गन्ने की फसल के अतिरिक्त तिलहनी फसल यथा मूंगफली की खेती तथा विकास खण्ड रेउसा में हल्दी उत्पादक के अधिक किसान होने के कारण विकास खण्ड रेउसा में प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाने का सुझाव दिया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि योजना में प्राविधान है तो इस सम्मिलित किया जाय या अन्य विभाग की योजना से लाभ दिलाया जाये।

कौशल विकास मिशन का प्लान अनुमोदन से पूर्व संबंधित विभाग की सहमति लिये जानेे के दिये निर्देश जिलाधिकारी

  जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता मंे  कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला कौशल विकास योजना तैयार किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित योजनाओं से जनपद के लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके इसके लिए फाइनल प्लान अनुमोदन से पूर्व संबंधित विभागों की सहमति अवश्यक ले ली जाये।

Comments